बगहा, दिसम्बर 30 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग के नर्दिेश पर नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने वालों को ब्याज से छुट मिलेगी। नगर परिषद की ओर से सभी 27 वार्डो के लिए वार्ड वार शिविर स्थल और तिथियों की घोषणा कर दी गई है। कैम्प मंगलवार से शुरू होगा। पहले चरण में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक वार्ड संख्या 1 के करदाताओं के लिए सामुदायिक भवन मुड़िला, वार्ड संख्या 9 में प्रारंभिक वद्यिालय नारायणपुर व वार्ड संख्या 19 में पंचायती वद्यिालय पुरानी बाजार में शिविर का आयोजन होगा। 3 से 5 जनवरी तक वार्ड संख्या 2 के लिए मध्य वद्यिालय नेपाली टोला, वार्ड संख्या 10 के लिए प्राथमिक वद्यिालय नारायणपुर और वार्ड संख्या 20 के लिए यूनियन ऑफिस आर्यनगर में शि...