रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से शुक्रवार से शहर के विभिन्न इलाकों में होल्डिंग टैक्स व जलकर के भुगतान, नए आवेदन, आवासीय से व्यावसायिक उपयोग को लेकर होल्डिंग की प्रकृति में बदलाव और नया ट्रेड लाइसेंस को लेकर विशेष शिविर लगाया जाएगा। निगम की राजस्व शाखा की ओर से 11 फरवरी तक चलने वाले शिविर में होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस के लिए वंचित दस्तावेजों के अलावा निगम प्रदत्त अन्य सुविधाओं की आमजन को जानकारी दी जाएगी। विशेष शिविर के आयोजन को लेकर निगम के स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। नौ स्थानों पर लगेगा विशेष शिविर निगम की ओर से मेन रोड के रोस्पा टावर, सैनिक मार्केट, मारू टावर, जेडी हाई स्ट्रीट मॉल, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स, सरकुलर रोड में हरिओम टावर, न्यूक्लियस मॉल, लालपुर में अमरावती कॉम्प्लेक्स और डोरंडा में नीलम क...