लखनऊ, नवम्बर 5 -- ट्रेनों के इंतजार में घंटों प्लेटफार्म पर समय बिताने वाले यात्रियों की भीड़ को अब रेलवे होल्डिंग एरिया के जरिए नियंत्रित करेगा। चारबाग स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में इसे बनाया जाएगा। निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। होल्डिंग एरिया बनने से त्योहारों के दौरान प्लेटफार्मों पर उमड़ने वाली भीड़ का दबाव कम करने में काफी सुविधा होगी। उत्तर रेलवे के 72 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की अनुमति रेलवे बोर्ड की तरफ से दे दी गई है। इसमें लखनऊ मंडल में चारबाग जंक्शन, गोरखपुर और अयोध्या जंक्शन शामिल है। पिछले गुरुवार को मिली इस अनुमति के बाद अब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल उक्त स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी में जुट गया है। संभावना है कि इसे होली त्योहार से पहले बना दिया जाए। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने ...