कौशाम्बी, जनवरी 30 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ के बाद कौशाम्बी के रास्ते से जाने वाले दूर दराज के जिलों से आए श्रद्धालुओं को कोखराज थाने के पास बने होल्डिंग एरियों में रोक लिया गया। उनके खाने-पीने का इंतजाम करवाते हुए नगर पालिका प्रशासन ने आनन-फानन में एलईडी लगाकर महाकुम्भ का दर्शन कराया। प्रयागराज जाने वाले भक्तों के रुकने के लिए नगर पालिका प्रशासन भरवारी द्वारा कोखराज थाने के पास बने होल्डिंग एरिया में यात्री आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई है। बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में भगदड़ के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं को आश्रय स्थल में रोका गया। श्रद्धालुओं के लिए नगर पालिका भरवारी प्रशासन ने खाने व रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ महाकुम्भ दर्शन की लाइव तस्वीरें देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगवाई ...