मुरादाबाद, जुलाई 30 -- कंपनी बाग में करीब छह करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए होलोग्राफिक प्रोजेक्टर शो के संचालन में रेलवे स्टेडियम की फ्लड लाइट बाधा बन गई है। स्क्रीन पर स्टेडियम की लाइट पड़ने से शो का सौ प्रतिशत लुत्फ लोग नहीं उठा पाएंगे। हाल ही में हुए ट्रायल के दौरान यह तकनीकी समस्या सामने आई थी। स्क्रीन की दिशा बदली जाएगी। जल्द ही कार्य पूरा करने के बाद इसे भी पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस होलोग्राफिक प्रोजेक्टर की मदद से 40 फीट चौड़ी और 90 फीट लंबी स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जाएगी। इसके लिए कंपनी बाग के एक हिस्से में काले रंग की जाली (स्क्रीन) लगाई गई है जो रात में दिखाई नहीं देगी। इसी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर की किरणें पड़ेंगी, जिसके बाद ऐसा लगेगा जैसे फिल्में हवा में चल रही हों। इस प्रोजेक्टर पर 15 मिनट की थीम आधारित फिल्में दिखाई जाएं...