देहरादून, मार्च 9 -- देहरादून के लच्छीवाला पार्क में शनिवार को एक मजेदार वाक्या सामने आया। पार्क में खेल रही बच्ची वंशिका से पहले तो एक बंदर ने होली का रंग छीन लिया, उसके बाद वो ऊपर डालपर बैठकर रंग के पैकेट को टटोलता रहा। बाद में बदंर ने वहीं रंग नीचे खड़ी बच्ची पर फेंक दिया। जिससे बच्ची काफी खुश होती नजर आई। बच्ची ने बंदर को हेप्पी होली विस किया। यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बंदर की यह हरकत सभी को लुभा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...