देहरादून, मार्च 8 -- होली 2025 से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को विभागीय टीम ने पांवटा हाईवे पर धूलकोट के पास एक कार से तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा पकड़ा, जिसे फंगस लगी पॉलीथिन में रखा गया था। पनीर और मावा को नष्ट करवाया गया। त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ देहरादून में अभियान चल रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार और डीएम सविन बंसल के निर्देश पर अपर आयुक्त-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह की ओर से क्विक रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं। इस बीच, संयुक्त आयुक्त डॉ. आरके सिंह की सूचना पर जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना के नेतृत्व में टीम ने विकासनगर रूट पर धूलकोट में वाहनों की जांच शुरू की। एक प्राइवेट कार में तीन कुंतल पनीर और 60 कि...