देहरादून, मार्च 11 -- होली 2025 के मद्देनजर दूध एवं इससे बने उत्पाद जैसे मावा और पनीर में मिलावट के मामले पकड़े जा रहे हैं। हरिद्वार और वेस्ट यूपी से धड़ल्ले से मिलावटी दुग्ध उत्पादों की सप्लाई हो रही है। एफडीए की टीम छापेमारी के साथ सैंपलिंग भी कर रही है, लेकिन इसकी रिपोर्ट आने में लंबा समय लगता है। तब तक लोग मिलावटी पदार्थ खा चुके होते हैं और उनके बीमार होने की आशंका प्रबल हो जाती है। सूत्रों ने बताया कि बार्डर इलाकों में अभियान के दौरान कारों से भी सप्लाई की सूचना मिली है। लिहाजा, होली पर मिलावट से बचने को एहतियात बरतने की जरूरत है और खाद्य पदार्थ प्रयोग करने से पहले आप जांच भी सकते हैं। हानिकारक हैं मिलावटी पदार्थ दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कुमारजी कौल का कहना है कि मिलावटी दूध, घी, पनीर और मावा लेने से पेट खराब ह...