अलीगढ़, मार्च 12 -- फोटो, अलीगढ़। रामलीला मैदान में बुधवार को बजरंग बल द्वारा आयोजित होली हुल्लड़ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें लोकगीत और नृत्य ने समां बांध दिया। रंग-बिरंगे गुलाल से कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य लोगों ने होली खेली। गीत-संगीत के बीच सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। बजरंग बल के संयोजक गौरव शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर गुलाल उड़ाया और होली के पारंपरिक रंग में सबको सराबोर किया। कार्यक्रम में शामिल लोग उत्साहपूर्वक होली के रंग में रंगे नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...