पटना, मार्च 10 -- कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिन्हा की ओर से संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि होली हिन्दुस्तान की संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। रंगों के इस त्योहार से हमारे जीवन में खुशियां आती हैं। होली प्रेम और भाईचारा का पर्व है। कार्यक्रम में मेनिफेस्टो कमेटी के अमिताभ दूबे, सह प्रभारी सुशील पासी, शहनवाज आलम, विधायक आनंद शंकर, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिनहा, डॉ संजीव, विधायक संतोष मिश्रा, अमिताभ शरण, ब्रजेश पांडे, राजेश राठौड़, आनंद माधव, हीरा सिंह बग्गा, आशुतोष शर्मा और निर्मल वर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...