रुद्रपुर, मार्च 7 -- खटीमा। राज्य आंदोलनकारियों ने होली से पूर्व फरवरी और मार्च की पेंशन दिए जाने की मांग की। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में डीएम को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से ऊधमसिंह नगर जिले के राज्य आंदोलनकारियों की जनवरी एवं फरवरी माह की पेंशन को होली से पूर्व जारी करने के संबंध में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश महासचिव आलोक गोयल, कोषाध्यक्ष गणेश मुडेला, योगेंद्र पुनेरा, भूपेंद्र पुनेरा, राकेश चंद्र, त्रिलोचन सकलानी, महेश गहतोड़ी, हरीश गहतोड़ी, पुष्कर दत्त शकटा, नरेंद्र सिंह, नित्यानंद जोशी, नवीन चंद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...