मुरादाबाद, मार्च 10 -- त्योहार पर ट्रेनों की लेटलतीफी परेशानी का कारण बन रही है। फेस्टिवल ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को रातें स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही हैं। सोमवार को होली स्पेशल ट्रेनें रिकॉर्ड लेट रहीं। दरभंगा से दिल्ली फेस्टविल ट्रेन बीस घंटे लेट पहुंची। अन्य फेस्टिवल ट्रेनों के अलावा रेगुलर ट्रेनों का टाइम शेड्यूल भी बेपटरी रहा। मोरध्वज, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ, जम्मू से काठगोदाम गरीब रथ समेत तमाम गाड़ियां दस घंटे तक लेट रहीं। शुक्रवार को होली का त्योहार है। गुरुवार से ही सरकारी और गैरसरकारी विभागों से लेकर अन्य संस्थानों में छुट्टियां हो जाएंगी। यात्रियों ने त्योहार पर घर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने भीड़ का दबाव घटाने के लिए फेस्टिवल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं पर इनके लेट होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़...