नई दिल्ली, मार्च 13 -- टेक ब्रैंड सैमसंग की ओर से भारतीय मार्केट में अलग-अलग कीमत पर ढेरों स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं और कंपनी अब F-सीरीज का बजट 5G मॉडल Galaxy F16 5G लेकर आई है। इस डिवाइस की सेल आज गुरुवार यानी 13 मार्च से शुरू हो गई है। बजट प्राइस पर ऑफर किए गए इस फोन में बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा पावरफुल बैटरी और 50MP कैमरा दिया गया है। साउथ कोरियन कंपनी का नया फोन Galaxy F16 5G ग्राहक तीन कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे, जिनकी लिस्ट में ब्लिंग ब्लैक, ग्लैम ग्रीन और वाइबिंग ब्लू उपलब्ध हैं। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये रखी गई है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। डिवाइस की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। यह भी पढ़ें- Samsung का लेटेस्ट फ...