हल्द्वानी, मार्च 11 -- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने होली के त्योहार से पहले रोडवेज कर्मचारियों को वेतन देने की मांग निगम प्रबंधन से की है। साथ ही हर महीने की 7 तारीख तक वेतन दिए जाने की मांग उठाई। मंगलवार को रोडवेज बस अड्डे में उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की बैठक हुई। महामंत्री रामप्रीत यादव ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक है और रमजान का महीना भी चल रहा है। मगर अभी तक कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल सका है। इससे कर्मचारी काफी परेशान हैं। उन्होंने होली के त्योहार से पहले कर्मचारियों को वेतन देने की मांग की। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शाह ने संविदा, विशेष श्रेणी के चालक-परिचालकों, कार्यालय कार्मिकों को नियमित करने की मांग की। मांगें नहीं माने जाने पर निगम मुख्यालय और मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय टनकपुर में आं...