नई दिल्ली, फरवरी 14 -- यूपी परिवहन निगम के बरेली रीजन में अब होली से पहले चालक-परिचालकों की कमी को दूर करेगा। बरेली ही नहीं प्रदेश भर में काफी संख्या में चालक-परिचालक की कमी है। ऐसे में चालक-परिचालकों को डबल ड्यूटी करनी पड़ती है। होली पर बसों की बेहतर सुविधाएं देने को निगम अब रोजगार मेला आयोजित करेगा। जिसमें 17 फरवरी को महिला संविदा परिचालक और 25 फरवरी को संविदा चालक भर्ती रोजगार मेला सेटेलाइट के पास क्षेत्रीय कार्यशाला में आयोजित होगा। प्रदेश में 3200 चालकों और 2200 परिचालकों की कमी चल रही है। जिसमें बरेली रीजन में 154 चालक और 210 महिला संविदा परिचालक की भर्ती की जाएगी। 17 फरवरी को महिला संविदा परिचालक रोजगार मेला परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ आदि परिवहन निगम के 21 क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर महिला ...