हापुड़, फरवरी 28 -- उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर बोनस एवं एरियर का भुगतान होली से पहले कराने की मांग रखी है। पत्र में सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम वाल्मीकि, सचिव ब्रह्मप्रकाश मंडोटिया, शहर अध्यक्ष मंगल मंडोटिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज मंडोटिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी मांग करते हैं कि बोनस एवं एरियर का भुगतान होली के त्यौहार से पहले होना चाहिए। वर्दियों का नकद भुगतान कराने की मांग की गई है। उक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संघ एवं कर्मचारी हड़ताल, भूख हड़ताल आदि करने के लिए बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...