रुडकी, मार्च 2 -- न्यू नेहरू नगर सोसायटी की मासिक बैठक रविवार को प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष के कार्यालय पर आयोजित हुई। इसमें होली के त्योहार को उत्साह और उल्लास के साथ मनाने और शराब जैसे नशे से दूर रहने की अपील की। बैठक में अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है। इसमें एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर मनाया जाता है, लेकिन अब धीरे-धीरे होली पर शराब आदि पीने का चलन शुरू कर दिया है। इससे होली जैसे त्योहार पर खुशियों में खलल पड़ रही है। उन्होंने बैठक में निर्णय लिया कि होली से पहले संयुक्त रूप से टीम बनाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का काम न्यू नेहरू नगर सोसायटी की ओर से किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा रंगों के त्योहार के दिन अक्सर शराब पीने का चलन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हर...