संभल, मार्च 1 -- जनपद के बेसिक स्कूलों में तैनात 359 शिक्षकों का चयन वेतनमान वर्षों से लंबित था। शिक्षक संगठन कई बार अफसरों से चयन वेतनमान दिलाने की मांग उठा चुके थे लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा था। होली के पर्व से पहले 359 शिक्षक का चयन वेतनमान लागू हुआ है और 50 परिषदीय शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का एसीपी भी स्वीकृत होने से शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी की लहर है। जिले में वर्षों से लंबित शिक्षकों के चयन वेतनमान को आखिरकार मंजूरी मिल गई। होली के पर्व से पहले 359 शिक्षकों को यह तोहफा मिला, जिससे शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। लंबे समय से इस वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के चेहरे अब खुशी से खिल उठे हैं। शिक्षकों का चयन वेतनमान लंबे समय से अटका हुआ था, जिसे प्रशासन ने अब स्वीकृति दे दी है। इससे न केवल शिक्षकों को आर्थिक लाभ ...