बदायूं, मार्च 15 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम।होली का त्योहार को लेकर मार्च महीने का राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। त्योहार से पहले गरीबों को राशन देकर सरकार उनकी जरूरत को पूरा करने का काम कर रही है। पहले दिन राशन पानी के लिए सरकारी उचित मूल दर दुकानों पर उपभोक्ताओं की लाइन लगी हुई है। शुक्रवार 15 मार्च से जिले में खाद एवं रसद विभाग द्वारा केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया की राशन वितरण 15 मार्च से 29 मार्च तक किया जाएगा। शान क्षेत्र निर्धारित अवधि के बीच रोजाना सुबह छह से रात नौ तक राशन वितरण दुकान पर किया जाएगा। जनपद की 1,440 दुकानों पर सुबह से राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। राशन पानी के लिए राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है और अपनी ब...