लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया है। माह की पहली तारीख को कीमतों की समीक्षा के बाद 19 किलोग्राम वजन वाले कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 6 रुपये बढ़ा दिया। वहीं, 14 किलो वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉमर्शियल सिलिंडर महंगा होने से होटल और रेस्टोरेंट पर बोझ बढ़ता है। इसका असर खाने-पीने वाले लोगों पर होता है। अब 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1924 रुपये का मिलेगा। अभी तक यह 1918 रुपये का मिल रहा था। घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लिहाजा 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर 840.50 रुपये का ही मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...