देहरादून, मार्च 1 -- राजपुर रोड विधायक खजान दास ने शनिवार को देहरादून के एमडीडीए कालोनी(कांवली रोड) क्षेत्रवासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी करते हुए क्षेत्रवासियों को आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण के लिए 54*62 लाख रुपये से अधिक की सौगात दी। गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 25 एमडीडीए कालोनी कांवली रोड के निवासियों द्वारा पिछले काफी समय से आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण की मांग की जा रही थी। जिसका जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडकों के सुधारीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे। इस पर विधायक शासन से स्वीकृति दिलाते हुये निर्माण कार्य का शुभारंभ भी कर दिया। इस मौके पर खजान दास ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य हर हाल में समय अवधि में पूरा किया जाए। इस...