प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। 26 फरवरी के बाद प्रयागराज के आसपास जिलों में जाकर दर्शन करना रोडवेज के यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा। क्योंकि इन श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज पहली बार ई-बस सेवा शुरू करेगा। अटल सेवा नाम की इन बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों के लिए होगा। अटल सेवा नाम की 26ई-बसें संगम नगरी पहुंच भी चुकी हैं, इनमें दो डबल डेकर बस भी शामिल है। अटल बसों का संचालन के लिए राजापुर स्थित वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...