मुख्य संवाददाता, जनवरी 3 -- रेलवे बोर्ड ने एनईआर को होली से छठ तक स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने प्रमुख परिचालन प्रबंधक को पत्र लिखकर होली से लेकर छठ तक के लिए 936 फेरों के लिए ट्रेन चलाने को कहा है। ऐसे में अब एनईआर को को स्पेशल चलाने के लिए बार-बार बोर्ड से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। डिमांड के हिसाब से ट्रेन चलाई जा सकेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे तीनों मण्डलों से अलग-अलग 15 रूटों पर स्पेशल चलाने की प्लानिंग कर रहा है। यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए हर त्योहार और गर्मी की छुट्टियों में डिमांड के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जाती है। चूंकि हर ट्रेन के लिए सम्बंधित रेलवे के साथ ही बोर्ड से अनुमति लेनी होती है ऐसे में कई बार ट्रेन चलाने के महज दो या तीन दिन पहले ही अनुमति मिल पाती है। इसकी वज...