बिजनौर, फरवरी 28 -- होली रंग गुलाम समिति के तत्वावधान में हर वर्ष होली के पावन पर्व पर दूल्हेंडी के दिन निकलने वाले सूखे रंग (गुलाल) के जुलुस को लेकर हवन होली रंग गुलाल समिति की एक बैठक समिति के संरक्षक प्रभातचंद गुप्ता के आवास पर समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान की अध्यक्षता व समिति के मंत्री दीपक अरोडा के संचालन में संम्पन हुई। बैठक में आने वाले होली पर्व पर निकलने वाले सूखे रंग जुलुस को लेकर विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने बैठक की सम्बोधित करते हुए कहा की हमें सांप्रदायिक सौहार्द रखते हुए अपने पर्व को उत्साह के साथ मनाना है। उन्होंने आगे कहा की जुलूसों का महत्त्व जनसहभागिता से है इसलिए हमें प्रयास करना है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग जुलूस में शामिल होकर सहभागिता करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि ...