मुंगेर, मार्च 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। रंगों के त्योहार होली को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को संग्रहालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि होली सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला त्योहार है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाते हैं। इससे आपसी दूरियां मिटती है तथा बंधुत्व की भावना का विकास होता है। इसलिए जिलेवासी शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को उल्लास के साथ मनाएं। त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता मेें है। ऐसे में त्योहार के दिन विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर ...