बहराइच, फरवरी 20 -- बहराइच। होलिकोत्सव पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पर्व को हर्षोल्लास वातावरण में मनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को बहराइच होली समिति के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोनी दाऊ जी के गुदड़ी स्थित आवास पर हुई। अध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व सनातन धर्म संस्कृति की पहचान है। इस बार 12 मार्च से होली पर्व की शुरुआत होगी जो 15 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को रंग खेलना प्रारंभ होगा। वहीं 13 मार्च को रात्रि के 11.45 मुहूर्त के उपरांत होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। 14 मार्च को सांयकाल घण्टाघर प्रांगण में होली मिलन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 15 मार्च को त्रिमुहानी घाट स्थित श्री हनुमानजी के मन्दिर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होली मिलन एवं भजन, कीर्तन प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है। श...