आदित्यपुर, मार्च 9 -- फोटो: 3 - जानकारी देते पुलिस अधीक्षक। आदित्यपुर। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि होली व रमजान को लेकर जिले के 19 चेकिंग प्वाइंट को चिन्हित किया गया है, जहां तेज गाड़ी चलाने वाले, नशा कर गाड़ी चलाने वाले, अड्डेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन पुलिस नशे में गाड़ी चलानेवालों की जांच कर उनके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाएं। 10 मार्च तक जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले में 678.96 एकड़ में अफीम की फसल को नष्ट किया है। 19 की गिरफ्तारी हुई है। सबसे अधिक दलभंगा-कुचाई क्षेत्र में 331.96 एकड़ फसल नष्ट किया गया। चौका थाना क्षेत्र में 1...