शामली, मार्च 12 -- नगर पंचायत परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडी एम व सी ओ भवन द्वारा जनप्रतिनिधि से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली. साथ ही शान्ती एववं सौहार्द से दोनो पर्व मनाने की अपील की जलालाबाद नगर पंचायत परिसर मे आयोजित शान्ति समिति की बैठक मे उपजिलाधिकारी विनय कुमार भदौ।रिया व सी ओ भवन श्रेष्ठा सिंह द्वारा नगर के संभ्रन्त लोगो से मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान मे शुक्रवार(जुम्मा) के दिन होली पर्व एक साथ पडने के चलते शांति, पूर्ण तरिके से त्योहार सम्पन्न हो उनके विचारो को जाना व शासन की मंशा व दिशा निर्देशो के अनूरूप त्योहारो को सौहार्द पूर्ण तरीके मनाने की अपील की ।. उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए, सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाह...