हरिद्वार, मार्च 8 -- पथरी, संवाददाता। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने धनपुरा, घिस्सुपुरा, नसीरपुरकलां, पदार्था, फेरुपुर, चांदपुर, शाहपुर, बादशाहपुर के ग्रामीणों के साथ बैठक कर होली और रमजान में जुमे की नमाज पर शांति व्यवस्था को लेकर बैठक की। धनपुरा, नसिरपुर कला अति संवेदन शील गांवों की श्रेणी में आते हैं। पुलिस ने होली के स्थानों पर दो-दो पीएसी के जवान तैनात कर दिए हैं। चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वालो की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इ दौरान डॉ. अब्दुल समंध, जुलकर, खुर्शीद, गुलशनव्वर अंसारी, नदीम, साजिद अंसारी, अब्दुल सलाम, जब्बार, मुस्तफा अंसारी, जाफिर हसन, नासिर अंसारी, श्याम सुन्दर चौहान, पाल सिह चौहान, अमित कुमार, लाखन सिंह, रामपाल, राकेश, लखन, अनिल सेनी, सचिन कुमार, राहुल, ललित खरे,...