चम्पावत, अक्टूबर 7 -- लोहाघाट। मुक्ता मैमोरियल होली विजडम एकेडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। प्रबन्धक मनोज पंत और प्रधानाचार्य हेमवती नंदन बिष्ट ने बताया कि यूकेजी सेक्शन ए में वेदांश, अवयांश और जयेश विजेता बने। सेक्शन बी में अवयांशी, अद्दैत व हार्दिक, कक्षा एक के सेक्शन ए में भार्गवी, शिवांश और दिविज पहले तीन स्थान पर रहे। सेक्शन बी में दक्ष, काशवी और बानी विजेता बने। निर्णायक अल्का यादव, नीरजा गहतोड़ी और कमला बिष्ट रहीं। मंजू नाथ, ज्योति करायत, भावना बोहरा, सुनीता पंत, रेखा जुकरिया, निर्मला जोशी और चन्दा पंत ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...