आगरा, अप्रैल 14 -- 19वीं जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। दो दिन चली प्रतियोगिता में होली लाइट पब्लिक स्कूल ओवरऑल विजेता बना। बीडी कॉन्वेंट स्कूल, सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम उपविजेता, डॉ. एमपीएस स्कूल द्वितीय उपविजेता व आरके फाइट क्लब तृतीय उपविजेता बना। मुख्य अतिथि रवि नारंग, पूजा तोमर, पूजा शर्मा, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार, आनंद बघेल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व ट्रॉफी प्रदान कीं। दूसरे दिन गिरधारी गोपाल, आयुष सिंह, सक्षम, मानसी, हर्षिता, संध्या, मुक्षिता, आरव, राहुल, रूद्रा, देशराज, कुणाल, समक्ष, आदित्य, अनुष्का, निखिल, किश, राघव, सुहाना, कुश, मेहुल, विवेक ने स्वर्ण पदक जीते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...