अररिया, मार्च 14 -- ड्रोन से होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर अररिया,निज संवाददाता शांति,सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ होली और रमजान त्योहारों मनाने को लेकर डीएम अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में शहर सहित संवेदनशील इलाकों में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।डीएम ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।जिले के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर आवश्यक जानकारियां दी गईं। एसपी ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जाएगी। पुलिस शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और तीन सवारी चालकों के खिलाफ ऑनलाइन चालान काटने की बात कही।नगर थाना स्थित नियंत्रण कक्ष परिसर से निकली यह फ्लै...