उरई, नवम्बर 17 -- रामपुरा। संवाददाता नगर का पुराना व प्रमुख बस स्टैंड होली मोड़ पर पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पास रखे ट्रांसफार्मर से करेन्ट उतरने का खतरा बना हुआ हैं। जिसके कारण सैकड़ो लीटर शुद्ध पीने योग्य पानी की बर्बादी के साथ ही पास रखे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से करेन्ट उतरने का खतरा बना हुआ हैं। नगर के होली मोड़ पर कई महीनों से पानी की पाइप लाइन का बड़ा लीकेज बना हुआ है। चौराहे के दुकानदार यूसुफ, राजकुमार, मुकेश, वीरू आदि ने कहा कि पानी की पाइप लाइन के लीकेज के कारण बिजली के दो पोलो के ऊपर रखे ट्रांसफार्मर से कभी भी करंट उतर सकता हैं तथा कोई व्यक्ति या कोई जानवर इसकी चपेट में आ सकता हैं। लीकेज के कारण बिजली के दोनों पोल पानी की नमी में रहते हैं। कई बार जलकल विभाग के कर्मचारियों से इस लीकेज को सही करने के लिए कहा गया। लेकिन...