कौशाम्बी, मार्च 11 -- उत्साह व रंगों के पर्व होली के मौके पर तीन दिन सिराथू तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे अलर्ट रहेंगी। इस मौके पर घटनाओं का शिकार होने वाले लोगों का इलाज करने के लिए चिकित्सकों के अलावा एम्बुलेंस भी तत्काल मौके पर पहुंचेगी। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने महकमे को निर्देशित कर दिया है। होली पर्व के दौरान युवा पीढ़ी नशे और तेज रफ्तार वाहन चलाने के चलते कई बार हादसे का शिकार हो जाती है। हादसे में लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं और कई तत्काल इलाज न मिलने के कारण अपनी जान गवां बैठते हैं। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों के परिवार में रंगों का पर्व बदरंग हो जाता है और परिवार में मातम छा जाता है। लेकिन इस बार होली में कोई भी अप्रिय घटना न घटे और इलाज के अभाव में किसी व्यक्ति को जान माल का नुकसा...