बिहारशरीफ, मार्च 6 -- शेखपुरा जिले में 125 संवेदनशील स्थानों की हुई पहचान अब तक 200 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सौंपी सूची होली के दिन बाइक सवार जवानों की दो टीम लगातार करेगी गश्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली में विधि-व्यवस्था बनाये रखने की तैयारी शेखपुरा प्रशासन के द्वारा शुरु कर दी गई है। होली को लेकर प्रशासन ने 125 संवदेनशील जगहों को चिन्हित किया है। इन संवेदनशील जगहों पर होली में मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की जायेगी। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि संवेदनशील स्थलों में ऐसे स्थान शामिल हैं जहां पूर्व में हिंसा हुई है या हो सकती है। अब तक 200 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सूची सौंपी गयी है। होली के दिन बाइक सवार जवानों की दो टीम लगातार गश्त करेगी। उन्होंने बताया कि इन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। कमासी...