चतरा, मार्च 10 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।बताया गया कि होली के दौरान हुडदंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में लोगों से भाईचारे के साथ साथ उल्लास के साथ होली मनाने की अपील की गई। जबकि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने का भी आह्वान किया गया। असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने की भी अपील की गई। किसी भी तरह की विवाद व समस्या उत्पन्न होने पर प्रखंड प्रशासन व थाना प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दिया गया। शांति समिति की बैठक के पश्चात होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई भी दिया। बैठक में अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्र...