अररिया, मार्च 12 -- सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, अफवाह फैलाने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई नगर थाना में शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने का लिया निर्णय अररिया,निज संवाददाता इस बार होली में हुड़दंगियों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह बातें एसडीओ अनिकेत कुमार ने मंगलवार को नगर थाना के आयोजित अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही।एसडीओ अनिकेत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया और होली के दिन जनप्रतिनिधियों को एक्टिव रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि पूरे शहर में सीसीटीवी 250 कैमरा लगा है,ऐसे में कोई भी हुड़दंग मचाने वाले बच नहीं पाएंगे। हुड़दंग मचाने वाले व सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले पर...