बिहारशरीफ, मार्च 11 -- होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर फोटो : बिंद थाना : बिन्द थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक में शामिल बीडीओ जफरूद्दीन व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। चौक चौराहों पर गश्ती दल रहेगा। बिंद थाना में शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने लोगों से भाईचारगी के माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। कहा पुलिस सादा लिबास में चौक चौराहों पर तैनात रहकर हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रखेगी। किसी भी तरह की अफवाह व अश्लील गाना से लोग बचें। असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस आप सबों की सेवा के लिए तत्पर हैं। बीडीओ जफरूद्दीन ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का सं...