मुंगेर, मार्च 11 -- तारापुर, निज संवाददाता। होली सद्भाव एवं शांतिपूर्ण ढंग से मानने को लेकर तारापुर थाना में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि होली शांतिपूर्वक मनाएं। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर होलिका दहन नहीं करें। होली में जबरन किसी को रंग नहीं लगाएं। शराब की बिक्री एवं शराब सेवन करने वाले पकड़े गये तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने पर तो प्रतिबंध रहेगा ही, किसी अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र से अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। केमिकल वाले रंग की बिक्री न हो, इसके लिए अधिकारियों को दुकानों में बेचे जाने वाले रंगों के जांच के निर्देश दिए। राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज में अफवाहों एवं किसी तरह के विवाद पर रो...