जामताड़ा, मार्च 10 -- होली में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर :मनोज कुमार महतो नाला, प्रतिनिधि। रविवार को नाला थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली में सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पर्व के दिन विशेष चौकसी बरती जाएगी। हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। पर्व के दौरान क्षेत्र में लगातार गश्ती की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय बाजार में पुलिस बल पैदल मार्च करेगी। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने सभी सदस्यों से नाला क्षेत्र से होकर गुजरे हल्दिया बरौनी तेल पाइप लाइन की सुरक्षा सामुदायिक सहभागिता से ही संभव है। आगे कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उक्त पाइपलाइन से तेल चोरी की घटनाकी जा र...