लखीसराय, मार्च 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, नगर परिषद के पदाधिकारी, वार्ड पाषर्द व सभी थानाध्यक्ष को होलिका दहन व होली सही तरीके से मनाने को लेकर कार्य करें। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए निर्घािरत स्थान पर मुस्तैद होकर वहां से सेल्फी भेजेंगें। हर घटना या हुडदंग पर पैनी नजर रखते हुए कंटा्रेल रूम व वरीय पदाधिकारी को सूचित करेगें। बैठक में होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि होली के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को ...