मोतिहारी, मार्च 13 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। होली को लेकर बाजार में रंग बिरंगे रंग अबीर की बिक्री जोरों पर है। कुछ गुलाबी तो कुछ नीली तो कुछ हरा व पीला रंग के रंग से लेकर अबीर बिक रहा है। कुछ हर्बल का भी अबीर बिक रहा है। मगर हर्बल का अबीर महंगा होने के चलते इसकी बिक्री कम है । वहीं अबरख युक्त सस्ती अबीर खूब बिक रही है। इस रंग और अबीर को लेकर डॉक्टर अभी से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। बताते हैं कि घटिया रंग और अबरख युक्त रंग चेहरा के लिए काफी खतरनाक है।अगर धोखा से भी आंख में लग जाए तो आंख के लिए खतरनाक हो जाता है । अगर चेहरा पर खास कर रगड़ दिया जाय तो चेहरा पर दाग हो सकता है। पटना पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज तिवारी बताते हैं कि सबसे सुरक्षित रंग गुलाबी और अबीर भी गुलाबी जो हर्बल का होता है। इसमें केमिकल क...