बिजनौर, मार्च 15 -- कोतवाली देहात। क्षेत्र के ग्राम गारबपुर में होली पर स्वांग खेलते समय हार्ट अटैक से कलाकार की मौत हो गई। कलाकारों की मौत के बाद गांव में होली फीकी रही। ग्राम गारबपुर में होली पर पांच दिन पहले से कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। इन कार्यक्रमों में स्वांग भी होता है। गुरुवार रात होलिका दहन से पहले गांव में स्वांग हो रहा था। गांव के राजपाल कश्यप (48 वर्ष) तथा उनके छोटे भाई चंद्रपाल कश्यप स्वांग प्रस्तुत कर रहे थे। स्वांग के लिए कलाकारों के कपड़े बदलने की व्यवस्था समरपाल सिंह के घर पर थी। एक स्वांग समाप्त होने पर चंद्रपाल कश्यप कपड़े बदलकर आ गए। राजपाल कश्यप ने उनसे कहा कि मैं कुछ देर में आता हूं, लेकिन वह काफी देर तक नहीं आए। जयपाल जब उन्हें बुलाने गया तो वह अचेत अवस्था में पड़े थे। उनके शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए। ग्...