पटना, मार्च 9 -- बिहार से बाहर अन्य शहरों में रह रहे लोग होली में घर आए नहीं हैं और काम पर लौटने की चिंता सता रही है। दरअसल, दिल्ली या मुंबई से आने के दौरान टिकट तो कंफर्म हो गया है, लेकिन होली के बाद का टिकट वेटिंग है। कुछ यात्रियों का हाल तो यह है कि वे वेटिंग टिकट भी नहीं खरीद पाए हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य मार्गों पर पर्व-त्योहारों के बाद लौटने की चिंताओं के बीच इस बार भी इन यात्रियों का समय गुजरेगा। संघमित्रा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल और दानापुर-पुणे में कंफर्म टिकट के लिए किसी श्रेणी में मई तक टिकटों का इंतजार करना होगा। पटना से दिल्ली मार्ग पर तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की सबसे ज्यादा मांग रहती है। 17 मार्च को तेजस की थ्री एसी में 182 वेटिंग, टू एसी में 69 और फर्स्ट एसी में 14 वेटिंग है। इस ट्रेन में 24 मार्...