सीतामढ़ी, मार्च 12 -- सुप्पी। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने के उदेश्य से शांति समिति की बैठक हुयी। अध्यक्षता थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने की। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर डीजे बाजा बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। वहीं, होली पर्व के अवसर पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि होली पर्व के अवसर पर शराब धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौके पर बीडीओ रीतेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित कर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों की प्...