छपरा, फरवरी 25 -- छपरा, एक संवाददाता। बॉर्डर से लेकर दियारा और गंगा किनारे में भी उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी की है। ड्रोन के माध्यम से दियारा क्षेत्र में धंधेबाजों के भठ्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है। सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस हालत में फेंके गए दो राइफल समेत 15 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की है। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्रवाई कर की है। विभागीय व डीएम अमन समीर के आदेश व सारण के सहायक आयुक्त मद्यनिषेध के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डोरीगंज कुतुबपुर दियारा से मोटरवोट व ड्रोन टीम की मदद से एक नाव पर लदे 1762.56 लीटर अवैध विदेशी शराब यानी कि 201 कार्टून शराब को जब्त किया गया। रिविलगंज के गोदना सेंगर टोला दियारा में छापेमारी के दौरान दो राइफल को लावारिस अवस्था में जब्त किया गया...