सुपौल, मार्च 9 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना में शनिवार को होली और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ अच्युतानंद और थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने की। बीडीओ ने कहा कि होली और रमजान पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व संपन्न कराने की अपील पंचायत जनप्रतिनिधियों से की। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। सभी डीजे मालिकों को सूचित कर दिया गया है जो भी डीजे मालिक होली पर्व के दौरान डीजे बजाने का काम करेंगे वैसे डीजे मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से पर्व ...