बक्सर, मार्च 9 -- छापेमारी नोनियापुरा गांव के बधार से शनिवार को पुलिस ने बरामद की शराब पुलिस की कार्रवाई के बाद तस्करों और शराबियों में भय का माहौल कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। रंगोत्सव के महापर्व होली को लेकर इलाकाई लोग जहां, जश्न मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं कृष्णाब्रह्म पुलिस तस्करों और शराबियों का रंग भंग करने में जुटी हुई है। होली में क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने के लिए स्थानीय पुलिस अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दी है। बीती रात क्षेत्र भ्रमण पर निकली थाने की गश्ती टीम ने नोनियापुरा गांव के बधार से कुल 15.8 लीटर देसी शराब बरामद किया। हालांकि, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया। शराब कारोबारियों व पुलिस के बीच जारी शह-मात के खेल में शराबबंदी कानून को शत प्रतिशत लागू करना पुलिस के ल...