बेगुसराय, मार्च 9 -- मटिहानी। थाना परिसर मटिहानी में रविवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेशानुसार शराबी और शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि शराब की बिक्री या शराब पीकर त्यौहार में विघ्न डालने के मामले की सूचना प्रशासन को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही, शराबियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, मुखिया जयंत कुमार, उपमुखिया संजय चौधरी, पैक्स अध्यक्ष रामाधार कुंवर, राहुल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि अनिल चौधरी, पंसस रामाश्रय साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...