महाराजगंज, मार्च 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली में यदि आप किसी दुकान पर सामान खरीदने जाते हैं, तो हमेशा सावधान रहें। सावधान नहीं रहेंगे तो आप घटतौली के शिकार आसानी से हो सकते हैं। कुछ इसी तरह का हाल होली त्योहार में महराजगंज जिले के बाजारों का है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई दुकानदार कांटा में सेटिंग कराकर घटतौली का खेल कर रहे हैं। महराजगंज जिले में उपभोक्ता हितों को लेकर महराजगंज व फरेन्दा में बाट-माप का कार्यालय स्थित है। बीते कुछ वर्षों में बदलाव आने के बाद अब अधिकांश दुकानदार इलेक्ट्रानिक कांटे से सामानों को तौल कर दे रहे हैं। बाट-माप विभाग में हर साल दुकानदार इलेक्ट्रानिक कांटा में रिनुअल के लिए फीस जमा करते हैं। इसके बदले विभाग रसीद मुहैया कराता है। लेकिन पूरे जिले में बेखौफ कालाबाजारी का आलम यह है कि कई दुकानदार कांटा ...